विधानसभा में आज: अनुपूरक होगा पेश, शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों का जवाब देंगे मुख्यमंत्री, दिवंगतों को दी जायेगी श्रद्धांजलि

रायपुर 22 जुलाई 2024। विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस बार का सत्र काफी हंगामेदार रहेगा। सत्र की शुरुआत दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के साथ होगी। मकसूदन लाल चंद्राकर, अमीन साय, लक्ष्मी प्रसाद पटेल और अग्नि चंद्राकर को आज विधानसभा में श्रद्धांजलि दी जायेगी। वहीं प्रश्नकाल में आज मुख्यमंत्री सवालों का जवाब देंगे। मुख्यमंत्री के अलावे राजस्व विभाग से जुड़े सवाल भी आज सदन में उठेंगे। शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों का आज मुख्यमंत्री जवाब देंगे। शिक्षा विभाग में प्रमोशन, खाली पदों पर भर्तियां, प्रतिनियुक्ति से जुड़े सवालों पर आज विधानसभा में जवाब आयेगा। वहीं पीएससी घोटाले की गूंज भी आज सदन में सुनाई पड़ सकती है।

ध्यानाकर्षण में भावना बोहरा कबीरधाम में किसान की हत्या और हर्षिता बघेल सड़क टेंडर नहीं होने का मुद्दा उठायेंगी। आज ही सदन में अनुपूरक भी पेश किया जायेगा।

 

Aaj Ka Rashifal: मेष और वृष राशि वाले रहेंगे परेशान, मिथुन सहित चार राशियों के लिए आज धनलाभ और प्रमोशन का योग, देखिये आज का राशिफल
NW News