हेडलाइन

पंचायत भवन के अंदर युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान…उसी पंचायत में पिता है कर्मचारी,मामले की जांच में जुटी पुलिस…

धमतरी… धमतरी में एक युवक ने पंचायत भवन के अन्दर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया,युवक ने सुसाईड क्यों किया इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है,बताया जा रहा है कि युवक बी.ए.सेकंड वर्ष की पढ़ाई कर लिया था और आगे फाइनल की तैयारी में था,लेकिन बीते कुछ महीने से मानसिक स्थिती ठीक नहीं होने से वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पाया और घर पर ही गुमसूम रहने लगा,वहीं अब युवक ने पंचायत भवन के सभाहाल में फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी है।

 

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला नगरी थाना इलाक़े के डोंगरडुला गांव की बताई जा रही है,जहां बीते 10 जून यानी सोमवार को तुषार पिता दौलत साहू उम्र 21 वर्ष पंचायत भवन के अन्दर सभाहाल में सरपंच के चेंबर के दराज में कुर्सी रखकर सीलिंग छत में लगे हुक में अपने गमछे से फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया।

 

बताया जा रहा है कि मृतक युवक का पिता पंचायत में प्यून का काम करता है,जो बीते शाम करीब 6:30 बजे जब पंचायत को बंद करने पहुंचा तो अंदर का नजारा देख अवाक रह गया,देखा कि उसका बेटा फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है,इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Back to top button