Aadhaar Doorstep Banking : अब पैसे निकालने नहीं जाना होगा बैंक या एटीएम ,अब घर बैठे मिंटो में निकाल सकेंगे पैसे

Aadhaar Doorstep Banking : अब पैसे निकालने नहीं जाना होगा बैंक या एटीएम ,अब घर बैठे मिंटो में निकाल सकेंगे पैसे आपके पास सेविंग खाता हैं और वह आधार कार्ड से लिंक है। तो अब बैंक या फिर एटीएम जाकर पैसा निकालने की आवश्यकता नही पड़ेगी।

अब घर बैठे ही दरवाजे पर ही पैस मंगा सकते हैं। ऐसा संभव एईपीएस के कारण होता है। ये एक ऐसी सर्विस है जिसके द्वारा सिर्फ आधार की सहायता से अपने बैंक खाते से जुड़ी सारी जानकारी को प्राप्त करने के साथ में ट्रांजैक्शन भी कराती हैं।

यह भी पढ़े :कार्तिक आर्यन अपनी जबरदस्त बॉडी से मचाएंगे ‘चंदू चैंपियन’ में धमाल , दिखेगा जोशिला अंदाज

Aadhaar Doorstep Banking : अब पैसे निकालने नहीं जाना होगा बैंक या एटीएम ,अब घर बैठे मिंटो में निकाल सकेंगे पैसे

आप इससे पैसा निकालने के साथ साथ एक खाते से दूसरे खाते में पैसा भी ट्रांसफर कर सकते हैं। ये सिस्टम एनपीसीआई ने डेवलप किया गया है। आधार नंबर डालकर और फिंगरप्रिंट से वेरिफिकेशन करके डिजिटल लेन-देन किया जा सकेगा,यह एक सेफ प्रोसेस है क्योकि इसमें बैंक डिटेल देने की आवश्यकता नहीं होती है।

सेफ लेनदेन

बैंक ये सर्विस इलाके के सीएसी सेंटर के द्वारा व पोस्ट ऑफिस मास्टर के द्वारा मुहैयार कराती हैं। इसके लिए एक्स्ट्रा शुल्क लिया जाता है। ये पेमेंट सिस्टम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस या फिर यूपीएस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसके लिए आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना अनिवार्य है।

इस सिस्टम के द्वारा लेन-देन करने में किसी ओटीपी और पिन की आवश्यकता नहीं होंगी। एक आधार कार्ड को कई बैंक खाते से लिंक कर सकते है। अपने इलाके के पोस्टमास्टर या फिर सीएससी संचालक को घर बुलाकर इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

मिलेगी ये सभी सुविधा

  1. इसमें सबसे पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की साइट पर जाना होगा।
  2. अब सर्विस रिक्वेस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद इसमें पूछे गए सवाल का जवाब दे जैसे -इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ग्राहक हैं या नहीं।
  4. अब इसमें एटीएम बेस्ट कैश विड्रॉल फ्रॉम एनी आधार लिंक्ड बैंक खाते का ऑप्शन चुनें।
  5. इसमें पूछी गयी जानकारी को भरे।
  6. अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  7. जिसके बाद ग्राहक प्रति निधि आपके घर आ जाएगा।

 

NW News