अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘Be Happy’ का ऐलान, नोरा फतेही और इनायत वर्मा के साथ दिखेगा अनोखा रिश्ता

Be Happy :  बॉलीवुड के दमदार अभिनेता अभिषेक बच्चन एक बार फिर पर्दे पर इमोशनल स्टोरी लेकर आ रहे हैं। इस बार वह प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ नोरा फतेही और चाइल्ड आर्टिस्ट इनायत वर्मा भी अहम किरदारों में दिखेंगी। फिल्म की कहानी एक पिता और बेटी के रिश्ते पर आधारित होगी, जिसमें डांस और म्यूजिक के जरिए एक खूबसूरत जर्नी दिखाई जाएगी।

अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘Be Happy’ का ऐलान


पोस्टर रिलीज, 14 मार्च को आएगी फिल्म

प्राइम वीडियो ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया, जिसमें अभिषेक बच्चन के साथ इनायत वर्मा नजर आ रही हैं। पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है—‘बी हैप्पी’ 14 मार्च को ओटीटी पर दस्तक देगी! इस मूवी में नास्सर, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी भी सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे।

Related Articles