मोटरसाइकिल में ABS: आपकी सेफ्टी का नया कवच

नई दिल्ली। अगर आप बाइक चलाते हैं, तो एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का नाम जरूर सुना होगा। आजकल आने वाली ज्यादातर मोटरसाइकिलों में यह एडवांस फीचर दिया जा रहा है, जिससे राइडिंग सेफ्टी और कंट्रोल पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं, ABS असल में कैसे काम करता है और यह कितना जरूरी है? आइए, जानते हैं इसके बारे में—

मोटरसाइकिल में ABS: आपकी सेफ्टी का नया कवच

ABS
ABS

क्या है ABS?

ABS एक सेफ्टी फीचर है, जो बाइक के ब्रेक लगाते समय पहिए को लॉक होने से रोकता है। इससे अचानक ब्रेक लगाने पर भी बाइक फिसलती नहीं और राइडर का कंट्रोल बना रहता है। यानी तेज रफ्तार में भी बाइक संतुलित रहती है, जिससे हादसों की संभावना काफी कम हो जाती है।


कैसे काम करता है ABS?

ABS सिस्टम तीन मुख्य हिस्सों से मिलकर बना होता है—
ECU (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट)
ब्रेकिंग सिस्टम
व्हील स्पीड सेंसर

जब अचानक ब्रेक लगाया जाता है, तो स्पीड सेंसर ECU को सिग्नल भेजता है। ECU इस सिग्नल के आधार पर ब्रेकिंग सिस्टम को नियंत्रित करता है और पहिए को पूरी तरह से लॉक नहीं होने देता। यह तेजी से छोटे-छोटे ब्रेक लगाकर बाइक को स्किड होने से बचाता है और राइडर का कंट्रोल बनाए रखता है।

ABS के बड़े फायदे

तेज ब्रेक लगाने पर भी बाइक कंट्रोल में रहती है।
इमरजेंसी ब्रेकिंग के दौरान पहिए नहीं फिसलते।
गाड़ी को सीधी रेखा में रुकने में मदद करता है।
टायरों के जल्दी घिसने की संभावना कम होती है।
स्पीड कम करने में आसानी होती है।

Related Articles