मंत्रालय में ACS रेणुजी पिल्ले ने, तो इंद्रावती भवन में डॉ प्रियंका शुक्ला ने किया झंडोत्तोलन

रायपुर, 15 अगस्त 2024। देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस दौरान झंडोत्तोलन कर देश की आन बान और शान तिरंगा को सलामी दी जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज मुख्य कार्यक्रम रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में हुआ, तो वहीं अलग-अलग शासकीय कार्यालयों में विभागीय प्रमुखों की तरफ से झंडोत्तोलन किया गया।

इधर 15 अगस्त पर मंत्रालय महानदी भवन में अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले ने ध्वजारोहण कर आयोजित परेड की सलामी ली। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर विशेष सचिव वित्त, सामान्य प्रशासन चंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में मंत्रालयीन अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंद्रावती भवन अटल नगर नवा रायपुर में संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डा. प्रियंका शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कवर्धा कांड पर बड़ी कार्रवाई, ASP के बाद ASI और प्रधान आरक्षक भी सस्पेंड, पूरे थाना को किया गया लाइन अटैच, डीएसपी को भी ....
NW News