CG- व्याख्याता, शिक्षक सहित चार सस्पेंड, ड्यूटी के दौरान लापरवाही पर हुई कार्रवाई, तत्काल प्रभाव से सस्पेंशन ..

Suspend News: शराब पीकर चुनाव ड्यूटी में पहुंचे शिक्षक व कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है। कलेक्टर के निर्देश पर ये कार्रवाई की गयी है। दो अलग-अलग मामलों में ये कार्रवाई की गयी है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ और गौरेला पेंड्रा मरवाही में ये कार्रवाई की गयी है। जहां व्याख्याता, शिक्षक सहित चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि सभी निर्वाचन कार्य मे शराब पीकर पहुंचे थे।

जीपीएम में जिन कर्मचारी को निलंबित किया गयाहै, उसका नाम प्रशांत विश्वकर्मा है। आरोप है कि शराब के नशे में कर्मचारी चुनाव कार्य को बाधित कर रहा था। निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने के कारण सहायक ग्रेड तीन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक  प्रशांत विश्वकर्मा को सेक्टर अधिकारी के प्रतिवेदन और रिटर्निंग ऑफिसर प्रस्ताव पर शराब पीकर कार्य करने तथा निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने के कारण सस्पेंड किया गया है।  जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने निलंबित किया है।

शिक्षक सहित तीन सस्पेंड

सारंगढ़ में चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर व्याख्याता सहित तीन को सस्पेंड कर दिया गया है। चुनाव ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए गए तीन शासकीय कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित कर्मचारियों में व्याख्याता एल. बी. परमानंद रघुवंशी, सहायक ग्रेड-3 प्रीतम साहू और सहायक प्राध्यापक अनुप टोप्पो शामिल हैं। ये तीनों कर्मचारी निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतते पाए गए। इसके साथ ही, चुनाव ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में रहने के कारण उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इन सभी पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई है।

 

Related Articles