तहसीलदार-क्लर्क पर कार्रवाई की सिफारिश: ऑनलाइन सिस्टम को किया दरकिनार, 4 साल से फर्द के लिए भटकते किसान की शिकायत पर एक्शन

सूरजपुर 11 जून 2025। देवनगर क्षेत्र के एक किसान की चार साल से अनदेखी की जा रही शिकायत ने आखिरकार तहसील कार्यालय की लापरवाही को उजागर कर दिया है। किसान की ओर से की गई शिकायत की जांच में सूरजपुर तहसीलदार और क्लर्क की गंभीर लापरवाही सामने आई है। जांच रिपोर्ट के अनुसार, दोनों अधिकारियों ने सरकार के निर्देशों को दरकिनार करते हुए फर्द बंटवारे के मामले को ऑफलाइन प्रक्रिया में उलझाए रखा, जबकि यह कार्य ऑनलाइन सिस्टम के तहत होना था।

किसान ने इस मामले की शिकायत सूरजपुर की कलेक्टर और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से की थी। किसान का आरोप था कि वह पिछले चार वर्षों से अपने फर्द बंटवारे के लिए तहसील के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा था।

जांच अधिकारी द्वारा की गई प्राथमिक जांच में मौजूदा तहसीलदार और क्लर्क दोषी पाए गए हैं। इसके साथ ही, पूर्व तहसीलदार को भी नोटिस जारी किया गया है। जांच अधिकारी ने इस मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है।

अब देखना यह होगा कि इस लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारियों पर कलेक्टर क्या कार्रवाई करते हैं, और क्या किसान को आखिरकार उसका हक मिलेगा या फिर वह सिस्टम की लेटलतीफी का शिकार बना रहेगा।

17 जून 2025 राशिफल: जानिए आज किस राशि की चमकेगी किस्मत और कौन किस राशि वालों को रहना होगा सतर्क

Related Articles