M S DHONI के साले को डेट कर रही एक्ट्रेस कृति सेनन…सोशल मीडिया पर दी हिंट….फैंस बोले-‘जीजू इन द हाउस’

मुंबई 29 अगस्त 2024 बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन फिल्मों के साथ-साथ पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस धोनी के साले और करोड़पति बिजनेसमैन कबीर बहिया संग अफेयर की खबरों को लेकर मीडिया में छाई हुई हैं। उन्होंने अपना जन्मदिन भी कथित ब्वॉयफ्रेंड कबीर बहिया और बहन नुपुर के साथ ग्रीस में मनाया था। इसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आई थी। अब इसी बीच खबर सामने आ रही है कि इनके रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है। इसकी वजह है कृति की लेटेस्ट पोस्ट। इस दौरान कुछ ऐसा हो गया कि लोगों ने इनके रिश्ते पर ऑफिशियल मुहर लगा दी और शादी के सवाल करने लगे हैं। चलिए बताते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ।

हालांकि कृति और कबीर ने अपने डेटिंग रूमर्स पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन एक पोस्ट के चलते लग रहा है कि इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है.

दरअसल कबीर उनके एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी पहला कमेंट किया है जिससे बाद कई लोगों को विश्वास हो गया कि दोनों अपने रूमर्ड रिलेशनशिप को कंफर्म कर सकते हैं.

कबीर ने कृति की पोस्ट पर किया कमेंट
बता दें कि कृति ने इकाना स्टेडियम में आयोजित यूपी टी20 सीजन 2 के लॉन्चिंग इवेंट में अपनी शानदार परफॉर्मेंस का एक बीटीएस वीडियो पोस्ट किया था. कैप्शन में उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, ”यह एक ‘डेडली’ एक्ट था! लेकिन स्टेडियम में लाइव परफॉर्मेंस से बड़ी भीड़ कुछ भी नहीं होती!!” कृति की इस पोस्ट पर फैंस ने तुरंत लाइक और कमेंट्स की बौछार कर दी, लेकिन जिस कमेंट में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वह कृति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया का था.

CG- पुलिस ट्रांसफर, SI, ASI सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का तबादला, देखिये लिस्ट

दरअसल कबीर ने कृति की पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में लिखा, “ आई एम डेड..” जिस पर कृति ने लाइक के साथ जवाब दिया. इसी के साथ दोनों के डेटिंग रूमर्स को और हवा मिल गई. कुछ ही घंटों में, कबीर के कमेंट का एक स्क्रीनशॉट रेडिट पर भी वायरल होने लगा, और नेटिज़न्स यह अनुमान लगाने लगे कि क्या दोनों अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल कर रहे हैं.

 

Kriti Sanon और कबीर बाहिया अपना रिलेशनशिप कर रहे कंफर्म? फैंस बोले-'जीजू इन द हाउस

NW News