गर्मियों में ककड़ी की खेती का एडवांस तरीका दिलाएगा तगड़ा मुनाफा,जाने प्रोसेस
गर्मियों में ककड़ी की खेती का एडवांस तरीका दिलाएगा तगड़ा मुनाफा

गर्मियों में ककड़ी की खेती का एडवांस तरीका दिलाएगा तगड़ा मुनाफा,जाने प्रोसेस गर्मियों में ककड़ी बहुत महगी बिकती है जिस कारण से किसानो को काफी मुनाफा होता है तो आइये आज हम आपको ककड़ी की खेती किस प्रकार की जाती है इसका एडवांस तरीका बताते रहिये अंत तक-
गर्मियों में ककड़ी की खेती का एडवांस तरीका दिलाएगा तगड़ा मुनाफा,जाने प्रोसेस
Read Also: एडवांस लुक और फीचर्स के साथ लांच होगी Bajaj की मोस्ट वांटेड बाइक,देखे
ऐसे करे ककड़ी की खेती
जैसा की आप आपको बता दे की ककड़ी की खेती के करने के लिए सबसे अच्छा तापमान 25 से 35 डिग्री सेंटीग्रेड माना जाता है. जबकि बुवाई के लिए मार्च और अप्रैल का महीना सबसे सही रहता है. इस समय में लगाई गई ककड़ी की मार्केट में भी कीमत काफी अच्छी मिल जाती है!
गर्मियों में ककड़ी की खेती का एडवांस तरीका दिलाएगा तगड़ा मुनाफा,जाने प्रोसेस
ककड़ी की खेती के लिए सिंचाई का रखे ख्याल
अगर आप भी इसकी खेती है हो तो विशेष ध्यान रखे की ककड़ी की खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की आवश्कता होती है. गर्मी के दिनों में खेतों में ककड़ी की फसल को हफ्ते में दो से तीन बार सिंचाई करना चाहिए. इसके साथ ही महीने में एक या दो बार खरपतवार निकलना चाहिए. इसकी खासियत ये है की गर्मी और सूखे में ककड़ियो की फसल काफी ज्यादा मात्रा में होती है!
गर्मियों में ककड़ी की खेती का एडवांस तरीका दिलाएगा तगड़ा मुनाफा,जाने प्रोसेस
ककड़ी की खेती से मुनाफा
इस खेती से मुनाफे के मामले में बात करे तो एक एकड़ में ककड़ी की खेती करीब 10 से 12 टन तक की पैदावार प्रदान करती है. इसी प्रकार यदि में आप दो एकड़ में ककड़ी की खेती करते हैं तो आप 20 से 24 टन तक ककड़ी की पैदावार आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. इतनी पैदावार को बेचकर आप अच्छी मोटी कमाई आसानी से प्राप्त कर सकते हैं!