Loksaabha Electon: NDA की स्थिति इस बार चुनाव में अच्छी नहीं है। बेशक तीसरी बार सत्ता में लौटती हुई NDA दिख रही है, लेकिन अभी भी आंकड़ों के खेल में उसे काफी नुकसान हो रहा है। एनडीए ने 300 का आंकड़ा छू लिया है। मौजूदा रूझान में भाजपा अभी 301 सीटों पर आगे हो गयी है। वहीं इंडिया गठबंधन 224 सीटों पर आगे है। कांग्रेस 93 सीटों पर आगे है. समाजवादी पार्टी 34 सीटों पर आगे चल रही है. टीएमसी 31 सीटों पर आगे चल रही है. डीएमके 21 सीटों पर आगे चल रही है. जनता दल यूनाइटेड 15 सीटों पर आगे चल रही है. राजद 3 सीटों पर आगे चल रही है. शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट 10 सीटों पर आगे है. शिवसेना शिंदे गुट 6 सीटों पर आगे है. एनसीपी शरद पवार 8 सीटों पर आगे है. सीपीएम 5 सीटों पर आगे है।
लोकसभा चुनाव के नतीजे लगातार दिलचस्प होते जा रहे हैं. रुझानों में NDA-INDIA के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. एनडीए 297 सीटों पर आगे है. INDIA ब्लॉक 228 सीटों पर बढ़त बनाए है. अन्य 18 उम्मीदवार भी आगे चल रहे हैं. हालांकि, बीजेपी की बात करें तो रुझानों में पार्टी बहुमत से पिछड़ गई है. 237 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. बहुमत के आंकड़े से पार्टी 36 सीटें पीछे चल रही है. 10 साल बाद केंद्र में फिर ‘खिचड़ी’ सरकार बनती दिख रही है। बीजेपी को अपने सहयोगी दलों की दम पर सरकार बनाने का मौका मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के रुझानों के बीच एनडीए में सहयोगी चंद्रबाबू नायडू से बात की है. दरअसल, इससे पहले खबर आई थी कि कांग्रेस ने भी सरकार बनाने के लिए NDA में सेंध लगाने की कोशिश तेज की है. कांग्रेस ने इसी क्रम में चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है. लोकसभा चुनाव में अब तक के रुझानों में NDA और INDIA गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. इन सबके बीच कांग्रेस ने सरकार बनाने की कोशिश तेज कर दी है. कांग्रेस ने आंध्र में TDP- बिहार में JDU से संपर्क साधा है. ये दोनों पार्टियां NDA में बीजेपी की सहयोगी हैं. अगर ये दोनों पार्टियां एनडीए से बाहर आ जाती हैं तो बीजेपी बहुमत से दूर हो जाएगी.