रोचक तथ्य

आखिर क्यों गंगा में ही विसर्जित की जाती है अस्थिया,जाने इसके पीछे का रहस्य

आखिर क्यों गंगा में ही विसर्जित की जाती है अस्थिया

आखिर क्यों गंगा में ही विसर्जित की जाती है अस्थिया,जाने इसके पीछे का रहस्य कहा जाता है कि गंगा नदी में स्नान मात्र से पापों से मुक्ति हो जाती है. भारत में गंगा नदी सबसे पूज्यनीय है. किसी व्यक्ति को मोक्ष दिलाने के लिए उसकी अस्थियां गंगा नदी में ही विसर्जित  की जाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका धार्मिक के अलावा वैज्ञानिक कारण भी है!

आखिर क्यों गंगा में ही विसर्जित की जाती है अस्थिया,जाने इसके पीछे का रहस्य

गंगा को मिला भगवन कृष्ण का आशीर्वाद

गंगा नदी को भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिला हुआ है. शास्त्रों के मुताबिक इसमें जब मृतक की अस्थियां प्रवाहित की जाती हैं तो उन्हें भगवान श्रीकृष्ण की कृपा मिल जाती है. इस नदी को मोक्षदायिनी भी माना जाता है.

आखिर क्यों गंगा में ही विसर्जित की जाती है अस्थिया,जाने इसके पीछे का रहस्य

यानी मान्यता है कि जिसकी अस्थियां गंगा में प्रवाहित होती हैं उस व्यक्ति को मोक्ष मिल जाता है. आप ये भी कह सकते हैं कि गंगा में अस्थियां प्रवाहित होने से स्वर्ग की प्राप्ति हो जाती है. भागीरथ अपनी तपस्या से गंगा को स्वर्ग से उतारकर धरती लोक पर लाए थे, ताकि वो अपने पित्रों की आत्मा को मोक्ष दिला पाएं. वहीं इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी है. दरअसल गंगा का जल अम्लीय होता है, या कोई अन्य केमिकल गंगा के जल में होने से हड्डियां जल्दी गल जाती हैं. वहीं दूसरे किसी पानी में अस्थियां गलने में आठ से दस साल का समय लग जाता है.

Back to top button