मनोरंजन

पंचायत के बाद जीतू भैया की ‘कोटा फैक्‍ट्री’, ओटीटी पर इस हफ्ते क्‍या नया?

भीषण गर्मी ने लोगों को घरों में कैद किया हुआ है। ऐसे में मनोरंजन का अहम जरिया ओटीटी साबित हो रहा है। हर वीक ओटीटी पर नई वेब सीरीज और फ‍िल्‍में रिलीज होती हैं, लेकिन यह हफ्ता और खास होने वाला है। जीतू भैया फ‍िर लौट रहे हैं। जी हां! वेब सीरीज ‘कोटा फैक्‍ट्री’ (Kota Factory) के अपने किरदार के लिए मशहूर हुए जितेंद्र कुमार यानी जीतू भैया इसके तीसरे सीजन के साथ आ रहे हैं। और क्‍या कुछ खास होने वाला है इस वीक, आइए जानते हैं।

पंचायत के बाद जीतू भैया की ‘कोटा फैक्‍ट्री’, ओटीटी पर इस हफ्ते क्‍या नया?

भारत में ओटीटी पर इस हफ्ते की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है- कोटा फैक्‍ट्री का तीसरा सीजन (Kota Factory 3)। काफी वक्‍त से फैंस इसके नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं। सीरीज की कहानी कोटा में NEET / JEE की तैयारी कर रहे स्‍टूडेंट्स और इसके मुख्‍य किरदार जीतू भैया के इर्द-गिर्द घूमती है।

कोटा फैक्‍ट्री (Kota Factory Season 3) को नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज (Kota Factory Season 3 release date) किया जा रहा है। इसे 20 जून से स्‍ट्रीम किया जा सकेगा।

Read more : ये वन भैसा कि…..दो वन भैंसा मिलकर 1 साल में खा गये 17 लाख का खाना, छह भैसों पर खर्च हो गये 25 लाख

इसके अलावा, हाउस ऑफ द ड्रैगन (House of the Dragon Season 2) का सीजन 2 आ गया है। यह जॉर्ज आरआर मार्टिन के उपन्‍यास फायर एंड ब्‍लड (Fire and Blood) पर बेस्‍ड है। पहला सीजन हिट रहा था, जिसके बाद मेकर्स ने दूसरे सीजन को तैयार किया। यह 17 जून से जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर स्‍ट्रीम किया जा सकता है।

हॉरर कॉमिडी देखना चाहते हैं तो 21 जून से डिज्‍नी हॉटस्‍टार (Disney Plus Hotstar) पर अरनमनई 4 (Aranmanai 4) स्‍ट्रीम कर सकते हैं। फ‍िल्‍म में तमन्‍ना भाटिया और राशी खन्‍ना मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आएंगे। साउथ की इस फ‍िल्‍म ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर अच्‍छा कारोबार करके इंडस्‍ट्री को हैरान कर दिया था।

पंचायत के बाद जीतू भैया की ‘कोटा फैक्‍ट्री’, ओटीटी पर इस हफ्ते क्‍या नया?

इसके अलावा, एजेंट्स ऑफ मिस्‍ट्री (Agents of Mystery) नेटफ्लिक्‍स पर और माई नेम इज गैब्र‍ियल (My Name is Gabriel) भी नेटफ्लिक्‍स पर ही स्‍ट्रीम की जा सकती हैं।

 

 

 

Back to top button