AgriQuery: Agricultural Students से लेकर किसान भाईयों की कृषि संबंधी, हर समस्या का देगा समाधान…

AgriQueryआधुनिक कृषि के बारे में सभी जानकारी प्रदान करने के लिए एआई तकनीक का यूज कर ऐसा खास सर्च ​इंचन बनाया गया है. जिसकी मदद से कृषि से जुड़ी हर एक समस्या का निदान तुरंत मिल सकेगा. इस KNN एग्रीक्वेरी सर्च इंजन के माध्यम से 10 हजार से अधिक लोगों को उनके प्रश्नों का उत्तर मिला है. फसल प्रबंधन और कीट नियंत्रण से लेकर सूक्ष्म पोषक तत्वों तक सभी तरह के खेती-किसानी से जुड़े प्रश्नों का उत्तर KNN-AgriQuery नामक इंटरनेट सर्च इंजन से मिल सकेगा.

Related Articles