AIIMS Bilaspur ने फैकल्टी के पदों पर निकाली भर्ती, 31 दिसंबर तक करें आवेदन
AIIMS Bilaspur: ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) बिलासपुर ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली है। इस संबंध में संस्थान ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, कुल 78 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2024 तक या उससे पहले इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
AIIMS Bilaspur ने फैकल्टी के पदों पर निकाली भर्ती
एम्स बिलासपुर की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 78 पदों में 22 पद प्रोफेसर और 16 पोस्ट एडिशनल प्रोफेसर के लिए निकाल गई हैं। साथ ही एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर 16 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 24 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन करने के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.aiimsbilaspur.edu.in/ पर जाना होगा। अब, होमपेज पर https://docs.google.com/forms/d/e/लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां, आवश्यक विवरण प्रदान करें। आवेदन पत्र जमा करें। आवश्यक दस्तावेज जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
जारी सूचना के मुताबिक, एसोसिएट प्रोफेसर / असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, अन्य पदों से जुड़ी एज लिमिट और शैक्षणिक योग्यता की जांच करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन देख सकते हैं। साथ ही इस अनुसार ही आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 2,360 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि, एससी, एसटी कैटेगिरी के लिए यह शुल्क 1,180 रुपये है।
एम्स बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) ने अपने जारी नोटिफिकेशन में यह भी कहा है कि, संस्थान के पास बिना कारण बताए किसी भी पद को बढ़ाने या घटाने या न भरने का अधिकार भी सुरक्षित है। साथ ही सक्षम प्राधिकारी के पास इस विज्ञापन को समग्र रूप से संशोधित करने, रद्द करने या या आंशिक रूप से बिना कोई कारण बताए या नोटिस दिए बदलने का अधिकार भी सुरक्षित है। डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।