पत्नी से तलाक की खबरों के बीच टीम से जुड़े पांड्या, पोस्ट में लिखी ऐसी बात
नई दिल्लीः आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियां तेजी से चल रही हैं, जिस पर सभी खिलाड़ियों की नजरें टिकी हुई हैं। भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलने के लिए अमेरिका भी पहुंच चुके हैं। अपनी पत्नी से विवाद के बीच ऑलराउंडर खिलाड़ी भी भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। इस बीच हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के साथ जुड़कर प्रैक्टिस करने का फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं।
पत्नी से तलाक की खबरों के बीच टीम से जुड़े पांड्या, पोस्ट में लिखी ऐसी बात
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि नेशनल ड्यूटी पर। टीम इंडिया के साथ जुड़ते ही हार्दिक पांड्या के फैंस भी उनके समर्थन में आ गए हैं। एक फैन ने लिख कि जो लोग आईपीएल में ट्रोल कर रहे थे, वो इस पोस्ट से दूरी बनाकर रखे। पत्नी नताशा से तलाक की खबरों के बीच हार्दिक पांड्या आईसीसी वर्ल्ड कप खेलने के लिए अमेरिका पहुंच गए। अभी विवाद को लेकर दोनों की तरफ से आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है।
पत्नी ने हटाया पांड्या सरनेम
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच मनमुटाव की खबरें खूब चल रही हैं। लोगों के बीच दोनों में खटपट की चर्चा खूब हो रही है, जिसके बारे में अभी पांड्या और नताशा की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। इन अफवाहों नताशा के उस कदम से और बल मिला जिसमें उन्होंने पांड्या सरनेम से हटा दिया।
इसके बाद लोग मानने लगे कि सच में दोनों के बीच दूरियां हो गई हैं। इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी दिनों से सोशल मीडिया पर फोटोज भी नहीं डाला है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि नताशा और पांड्या को आईपीएल 2024 में कहीं एक साथ नहीं देखा गया। इतना ही नहीं 4 मार्च को पत्नी नताशा के बर्थडे पर पांड्या ने कोई स्टोरी या स्टेटस नहीं लगाया।
Read more : जीवन में सफलता पाने के लिए करें ये 5 काम! होगी तरक्की
हार्दिक पांड्या ने 20 जनवरी 2020 को नाव पर नताशा को प्रपोज किया था। 30 जुलाई 2020 को अपने बच्चे अगसत्य का स्वागत किया था। पिछले साल वेलेंटाइन डे पर उदयपुर में वेडिंग सेरेमनी आयोजित की थी, जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी ने खूब पैसा उड़ाया था।
पत्नी से तलाक की खबरों के बीच टीम से जुड़े पांड्या, पोस्ट में लिखी ऐसी बात
वर्ल्ड में पहला मैच इस दिन खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप खेलने अमेरिका पहुंच चुकी है, जहां मैच के लिए अभी से नैट प्रैक्टिस शुरू कर चुकी है। पहला मुकाबला भारतीय टीम आयरलैंड के साथ न्यूयॉर्क में खेलेगी। यह जंग काफी रोमांचकारी होने की उम्मीद है। वैसे भी भारत हर हाल में यह खिताब जीतकर फैंस को एक गिफ्ट देना चाहेगा, क्योंकि लंबे समय से कोई आईसीसी की ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है।