Amit Shah Tour Chhattisgarh: तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आयेंगे अमित शाह, जानिये क्या है दौरे की संभावित तारीख, इन कार्यक्रमों में….

रायपुर 29 दिसंबर 2024। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आयेंगे। प्रारंभिक कार्यक्रम के मुताबिक दिसंबर महीने से दूसरे सप्ताह में गृहमंत्री का दौरा हो सकता है। 13 दिसंबर, 14 दिसंबर और 15 दिसंबर को अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।

जानकारी के मुताबिक बस्तर में एंटी नक्सल अभियान की समीक्षा भी वो करेंगे। हालांकि अमित शाह के दौरे का पूरा कार्यक्रम अब तक नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि यही कार्यक्रम फाइनल होगा। इधर गृह विभाग की तरफ से गृहमंत्री के दौरे के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी गयी है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने बस्तर में नक्सल आपरेशंस, विकास कार्यों की जानकारी दी थी। साथ ही बस्तर ओलंपिक के समापन मौके पर आमंत्रित किया था। गृहमंत्री ने उसी दौरान आमंत्रण स्वीकार कर लिया था। अब गृहमंत्री के दौरे की प्रारंभिक जानकारी आ गयी है।

आपको बता दें कि बस्तर में नक्सल के सफाये की मियाद मार्च 2026 तक रखी गयी है। खुद गृहमंत्री ने वामपंथी उग्रवाद (LWE) प्रभावित राज्यों में सुरक्षा और विकास की समीक्षा के दौरान ये टारगेट अफसरो को दिया था। उस निर्देश के मुताबिक बस्तर में नक्सलियों का सफाया भी हो रहा है।

जीएसटी परिषद की नई दिल्ली में बैठक, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ने रखे अहम सुझाव

Related Articles