हेडलाइन

अनबर ढेबर गिरफ्तार: जमानत पर जेल से निकलते ही यूपी पुलिस ने पकड़ा, दो घंटे के तमाशे के बाद किया गिरफ्तार

रायपुर 18 जून 2024। करीब दो घंटे के तमाशे के बाद आखिरकार शराब घोटाले के आरोपी अनबर ढेबर को यूपी STF ने गिरफ्तार कर लिया है। नकली होलोग्राम मामले में UPSTF की टीम रायपुर पहुंची थी। जैसे ही जमानत पर अनबर ढेबर निकले, यूपी की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यूपी एसटीएफ की टीम ने अनवर ढेबर की गिरफ्तारी की औपचारिक सूचना परिजनों को दे दी है।

अब कोर्ट में अनवर ढेबर को पेश किया जाएगा। इधर,अनवर ढेबर के वकील अमीन खान ने इस मामले में यूपी पुलिस के रूख पर तीखी नाराजगी जतायी है। उन्होंने कहा कि खराब स्थिति में अनबर ढेबर को परिजन अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस ने हाईजैक कर उन्हें थाने ले आयी। पुलिस ने अनवर ढेबर को अस्पताल नहीं ले जाने दिया गया। यूपी पुलिस ने गिरफ्तारी की सूचना तो दी है, लेकिन सूचना में कहाँ ले जाने वाले है, कहां पेश करेंगे सूचना में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Back to top button