…. और धंस गई पुल, धमतरी को गरियाबंद,से जोड़ने वाली महानदी पर बनी पुल धंसी,भारी चारपहिया वाहनों की एंट्री पर लगाई गई रोक…

धमतरी 22 सितंबर 2023। धमतरी में पुल धसने से हड़कंप मच गया,बताया जा रहा है कि यहां महानदी में बने पुल का कुछ हिस्सा धंस गई है, लिहाजा यहां सुरक्षा के चलते मार्ग परिवर्तित कर भारी चारपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है, लिहाजा यहां आवाजाही प्राभावित हुई और वहीं मौके पर मगरलोड पुलिस की टीम भी तैनात है।

 

जानकारी के धमतरी जिले के मगरलोड इलाके में मेघा से कुरूद जाने के मार्ग पर महानदी में बने पुल का एक हिस्सा धंस गया है, जिसके चलते पुल में दरार भी आने लगी है, लिहाजा दुर्घटना की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी कर पुल पर भारी वाहनों की प्रवेश वर्जित कर दी गई है, जिससे किसी तरह की कोई जान, माल की हानि ना हो।

 

बता दे कि मेघा से कुरूद जाने वाले मुख्य मार्ग पर महानदी के बीच बने यह पुल धमतरी से गरियाबंद को जोड़ती है,जिसकी लंबाई करीब एक किमी.बताई जाती है,वहीं रोजाना इस मार्ग से सैकड़ो हजारों लोगों का आवजाही होता है,इधर पुल क्षतिग्रस्त होने से लोगों की आवाजाही प्राभावित हुई है।

मुख्यमंत्री ने देर रात ली हाईलेवल मीटिंग: CM बोले, छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करने दृढ़ संकल्पित है हमारी सरकार,

Related Articles

NW News