…और स्कूल वैन का ड्राइवर स्कूल वैन में बच्चों को बंद कर सो गया, दो घंटे तक रोते बिलखते रहे बच्चे, फिर गुस्साये लोगों ने जमकर…
बालोद 18 सितंबर 2024। बच्चे की जान को आफत में डालने वाले स्कूल वैन ड्राइवर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। मामला बालोद जिले का है, जहां हरिजन अकेडमी बालोद के स्कूल वाहन चालक ने बच्चों को वैन में बंदकर सो गया। आरोप है कि ड्राइवर शराब के नशे में था, नशे में ही उसने वो हरकत की है। वैन के अंदर बच्चे रोते रहे, लेकिन शराब के नशे में धुत ड्राइवर सोता रहा।
इधर बच्चों के रोने की आवाज सुनकर लोग जब इकट्ठा हुए, तो शराब के नशे में धुत ड्राइवर झलमला चौक पर स्कूली बच्चों को गाड़ी में बंद कर सो गया था। दो स्कूली बच्चों की रोने की आवाज सुनकर दुकानदारों ने गाड़ी में देखा तो ड्राइवर नशे में धुत सो रहा था। जिसके बाद भीड़ ने ड्राइवर की लापरवाही को देख जमकर धुनाई कर दी। परिजनों ने बताया की दो बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चे दो घटे तक स्कूल वाहन में बंद थे। मौके पर पहुंची बालोद पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर थाने ले गई है।