….और पानी में बह गया ट्रैक्टर और कार, पुल पार करते हुए पानी के तेज बहाव के कारण,लोगों ने…
कवर्धा/बालोद 23 जुलाई 2024। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी, नाले उफान पर है,ऐसे में कई जिलों के अलग अलग इलाकों से ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही है,जहां नदी बाढ़ होने के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं।
इसी बीच कवर्धा से ट्रैक्टर बहने का मामला सामने आया है,बताया जा रहा है कि पुलिया पार करते समय सीमेंट से भरा ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव के कारण नदी में बह गया,हालांकि ट्रैक्टर में सवार तीन लोगों ने किसी तरफ तैरकर बाहर निकले और अपनी जान बचाई, पूरा मामला जिले के कुकदुर इलाक़े के भाकुर की बताई जा रही है, जहां पुल ढोल ढोली नाला पार करते हुए सीमेंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली समेत नदी में बह गया।
उधर बालोद में सांकरा (क) और बरही गांव के बीच बने पुल को पार करते कार बह गया,बताया जा रहा है कि कार में छह लोग सवार थे और सभी ने किसी तरह तैरकर खुद को बचाया, जानकारी के मुताबिक कार सवार लोग दुर्ग से अपने जीजा जी घर घूमने पहुंचे थे, तभी वापस लौटने के दौरान पुल को पर करते पानी के तेज बहाव में बह गया।