अंगूरी भाभी का टूटा 22 साल का रिश्ता, तलाक के बाद बोलीं Shubhangi Atre – “अब सुकून महसूस कर रही हूं”

मनोरंजन डेस्क। छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा शुभांगी आत्रे (Shubhangi Atre) जो ‘भाभीजी घर पर हैं’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) में अंगूरी भाभी के किरदार से हर घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं, अब अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। पिछले दो साल से अपने पति पीयूष पूरे (Piyush Poorey) से अलग रह रही शुभांगी ने 5 फरवरी को आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया। इसके साथ ही 22 साल का लंबा रिश्ता खत्म हो गया।
टूटा 22 साल का रिश्ता, तलाक के बाद बोलीं Shubhangi Atre

शुभांगी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने तलाक और निजी जिंदगी पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि यह फैसला उनके लिए काफी कठिन और दर्दनाक था, क्योंकि वह अपने रिश्ते में पूरी तरह समर्पित थीं। लेकिन समय के साथ दोनों के बीच मतभेद बढ़ते गए, जिसके चलते अलग होना ही बेहतर विकल्प था।
बेटी आशी है पहली प्राथमिकता
शुभांगी आत्रे ने आगे कहा कि अब उनका पूरा फोकस उनकी बेटी आशी पर होगा। वह चाहती हैं कि उनकी बेटी खुशहाल जिंदगी जीए और वह उसे एक बेहतर भविष्य देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।