सुप्रीम कोर्ट में असिस्टेंट एवं कोर्ट मास्टर शॉर्टहैंड पदों पर भर्ती का एलान, एप्लीकेशन प्रॉसेस, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। SCI की ओर से असिस्टेंट एवं कोर्ट मास्टर शॉर्टहैंड पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 25 दिसंबर 2024 तय की गई है।
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से स्नातक पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की शॉर्टहैंड स्पीड पदानुसार 100/ 110/ 120 वर्ड प्रति मिनट होनी चाहिए। उम्मीदवारों को कंप्यूटर की नॉलेज के साथ ही उस पर टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा कोर्ट मास्टर शॉर्टहैंड पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 30 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष तय की गई है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को वर्गानुसार छूट प्रदान की जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 31 दिसंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यहां भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब भर्ती पोर्टल पर अभ्यर्थी पहले To Register लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद Already Registered? To Login पर क्लिक करके अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर लें। अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें। आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1000 रुपये और एससी/ एसटी/ पीएच के लिए 250 रुपये तय की गई है।