“एक और BEO सस्पेंशन की लिस्ट में” कमिश्नर के पास भेजी गयी है कार्रवाई की फाइल, युक्तियुक्तकरण के खेला में गिरेगा अब चौथा विकेट

BEO Suspend News : युक्तियुक्तकरण में गोलमाल करने वाले अब तक तीन BEO निपट चुके हैं। जबकि, कई BEO-्DEO कतार में हैं। जिन तीन जिलों में BEO के खिलाफ कार्रवाई हुई है, उसमें दुर्ग जिले के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) गोविंद साव, जांजगीर जिले के बम्हनीडीह विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम.डी. दीवान और जगदलपुर के बीईओ मानसिंह भारद्वाज शामिल हैं। खबर आ रही है कि एक और BEO का सस्पेंशन आदेश जारी होने वाला है।

बस्तर संभाग के एक और BEO के खिलाफ कार्रवाई की फाइल जिले से कमिश्नर को भेजी गयी है। देर शाम उनकी फाइल कमिश्नर कार्यालय पहुंची है, इसलिए किसी भी वक्त सस्पेंशन आदेश जारी किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक BEO ने शिक्षकों को अतिशेष बनाने में बड़ा खेला किया है।

पैसे से वारे न्यारे के साथ-साथ जमकर पक्षपात भी किया गया है। हालांकि काउंसिलिंग के वक्त भी इस पर आपत्ति उठी थी। कलेक्टर की मौजूदगी में ही बीईओ के खिलाफ शिक्षकों ने कई गंभीर आरोप लगाये थे। जिसके बाद कलेक्टर ने खुद फाइल मंगायी, जिसमें सबसे ज्यादा गड़बड़ी सीनियर-जूनियर प्रकरण का ही सामने आया। उसी वक्त कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए डीईओ को निर्देशित कर दिया था।

जिस तरह की गड़बड़ियां जगदलपुर के डीईओ ने की थी, उसी तरह की गड़बड़ी उस बीईओ ने भी की है। क्रमवार गड़बड़ियों की जानकारी के साथ निलंबन का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा गया है। जिस पर कमिश्नर कभी भी आदेश जारी कर सकते हैं।

संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और समय-समय पर जांच ही रोगों से बचाव का मूल मंत्र, मुख्यमंत्री भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हुए शामिल

Related Articles