नक्सलियों की एक और कायराना करतूत, पांच दिन के भीतर तीसरी वारदात को दिया अंजाम, इस बार हेड कांस्टेबल के भाई को…

बीजापुर 28 अगस्त 2024। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कायराना करतूत जारी है। बीजापुर से एक बड़ी खबर आ रही है। हेड कांस्टेबल के भाई को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है। मिरतूर थाना क्षेत्र के तिमेनार में वारदात कर शव फेंका है। मृतक का नाम सुदरू कारम है जो एक पुलिस जवान का भाई है।

Telegram Group Follow Now

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने धारदार हथियार से वारकर जान ली है।प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इसे गांव से ही उठाया था,फिर जंगल लेकर गए और मार डाला।नक्सलियों ने पिछले सप्ताहभर के अंदर 3 ग्रामीणों की हत्या की है।पहली हत्या गंगालूर के पूसनार में,दूसरी हत्या जांगला के जैगुर में और आज तीसरी हत्या तिमेनार में की गई है।

दरअसल, यह घटना बीजापुर के तिमेनार गांव की है। जानकारी के अनुसार खेती किसानी करने वाला ग्रामीण कारम सन्नू (27) मंगलवार रात में अपने घर के सामने बैठा था तभी कुछ हथियारधारी पहुंचे और हत्या कर दी। इस मामले पर पुलिस की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि परिजनों ने मिरतुर थाना में हत्या की रिपोर्ट कराई है। मृतक कारम सन्नू का भाई दंतेवाड़ा में प्रधान आरक्षक के पद कार्यरत है।

कल राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन, मुख्यमंत्री 49.43 करोड़ की राशि का करेंगे श्रमिकों को वितरण
NW News