बृजमोहन अग्रवाल का एक और लेटर, इस बार कानून व्यवस्था को लेकर उठाये सवाल, कहा, राजधानी में अपराध…

रायपुर 13 अप्रैल 2025। सांसद बृजमोहन अग्रवाल इन दिनों फूल एक्शन में है। पहले शिक्षकों के मुद्दे पर अब कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।  राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने रायपुर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की स्वीकृति तथा रिक्त पदों की तत्काल भर्ती की मांग की है।

सांसद अग्रवाल ने अपने पत्र में राजधानी की लगातार बढ़ रही जनसंख्या और अपराध की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि वर्तमान में रायपुर जिले में कुल 3805 पुलिस पद स्वीकृत हैं, लेकिन इनमें से 796 पद रिक्त हैं। खास तौर पर आरक्षकों के 2738 स्वीकृत पदों के विरुद्ध केवल 2007 पद ही भरे हुए हैं। इस स्थिति में पुलिस बल पर अत्यधिक दबाव है, जिससे आम नागरिकों को सुरक्षा और ट्रैफिक संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अग्रवाल ने कहा, “राजधानी के लोग असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हैं। बढ़ते अपराध, जाम और ट्रैफिक अव्यवस्था ने आम जनता का जीना दूभर कर दिया है। जब तक पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध नहीं होगा, तब तक प्रशासनिक नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था बेहतर नहीं हो सकती।”

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि रायपुर जैसे संवेदनशील और तेजी से विकसित हो रहे शहर में प्रशासनिक ढांचे का मजबूत होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि खाली पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए, जिससे शहरवासियों को राहत मिल सके और पुलिसकर्मियों पर कार्य का बोझ कम हो।

बृजमोहन अग्रवाल का यह पत्र ऐसे समय में आया है जब राजधानी में हाल ही में कई आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं और ट्रैफिक व्यवस्था की लचर हालत पर लगातार सवाल उठते रहे हैं।

सांसद ने पत्र में यह भी सुझाव दिया है कि पुलिस बल की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों और निगरानी तंत्र को भी बेहतर किया जाए, जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके और जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा सके।

 

Related Articles