UPSC में असिस्टेंट प्रोफेसर और डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती, 27 मार्च तक करें आवेदन

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर और डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

UPSC में असिस्टेंट प्रोफेसर और गुड्स इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती

JOB
JOB

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 08 मार्च 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 27 मार्च 2025

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए विषयवार भर्ती

यूपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, हिंदी, इतिहास, केमिस्ट्री, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, इंग्लिश, भूगोल, फिजिक्स, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र सहित विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

  • संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) डिग्री अनिवार्य।
  • अभ्यर्थियों के पास UGC-NET परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  • आयु सीमा:
    • सामान्य वर्ग के लिए 35 वर्ष।
    • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर भर्ती

यूपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के अलावा डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर पद के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए भी 27 मार्च 2025 तक आवेदन किया जा सकता है।

  • शैक्षणिक योग्यता – किसी भी स्ट्रीम में स्नातक (Graduation)।
  • आयु सीमा – सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष।
  • आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

कैसे करें आवेदन?

  1. आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाएं।
  2. “Recruitment” सेक्शन में जाकर असिस्टेंट प्रोफेसर/डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  3. आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  4. आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।
  5. आवेदन का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Related Articles