विधानसभा में आज आयेगा विनियोग विधेयक.. प्रश्नकाल में स्वास्थ्य, आबकारी व उच्च शिक्षा मंत्री देंगे जवाब, स्वास्थ्य व उच्च शिक्षा में खाली पदों का मुद्दा उठेगा

रायपुर 22 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज विनियोग विधेयक पेश होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2023 को सदन में रखेंगे। इससे पहले प्रश्नकाल में आज तीन मंत्री सवालों का जवाब देंगे। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के अलावा आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल सवालों का जवाब देंगे।

Telegram Group Follow Now

आज प्रश्नकाल में सीएसआर से प्राप्त राशि, राज्य सरकार के एमओयू, यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में खाली पड़े पद, फर्जी कंपनियों को आयुर्वेदिक दवा की निविदा देने, विश्वविद्यालय के रिटायर कर्मचारियों को पेंशन, शराब बिक्री में अनियमितता, कोरोना काल में खरीदे गए उपकरण में गड़बड़ी के मामले में विधानसभा में सवाल पूछे जाएंगे।

वही, शराबबंदी का मुद्दा भी सदन में गूंजेगा। इसके अलावा पॉलिटेक्निक कॉलेज में खाली पड़े पद, अस्पतालों में खाली पड़े पद और कुलसचिवों की नियुक्ति का मामला भी आज विधानसभा में उठेगा। प्रश्नकाल के बाद ध्यानाकर्षण में अजय चंद्राकर छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के गोदाम निर्माण के टेंडर अपात्र ठेकेदारों को देने का मुद्दा उठाएंगे। वहीं चंदन कश्यप नारायणपुर के छोटे डोंगर सड़क के मुद्दे पर मंत्री का ध्यान आकृष्ट करायेंगे।

Related Articles