बॉलीवुड एक्टर Sonu Sood के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, 10 लाख की धोखाधड़ी का मामला

लुधियाना। बॉलीवुड अभिनेता Sonu Sood के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने यह आदेश दिया है। सोनू सूद पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है।
बॉलीवुड एक्टर Sonu Sood के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

गवाही के लिए पेश नहीं हुए सोनू सूद
इस मामले में वकील राजेश खन्ना ने मोहित शुक्ला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें नकली रिजिका सिक्के में निवेश का लालच देकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया। कोर्ट ने सोनू सूद को गवाही के लिए बुलाया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।
फिल्म ‘फतेह’ को लेकर सुर्खियों में रहे सोनू सूद
सोनू सूद हाल ही में अपनी फिल्म ‘फतेह’ को लेकर चर्चा में थे, जो 10 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को सोनू सूद ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। हालांकि, एक्शन से भरपूर होने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।