बिना कारण चेन पुलिंग करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार,…..रेलवे ने जुर्माने के रूप में की 1.88 लाख रुपए की वसूली……

प्रयागराज 03 अगस्त 2022 : प्रयागराज में एक जुलाई से दो अगस्त तक 114 लोगों को बिना उचित कारण चेन पुलिंग करने पर पकड़ा गया। इसके अलावा 103 अवैध वेंडरों को चिन्हित कर उन पर जुर्माना लगाया गया। ​​​​रेलवे ने इस अभियान से 1 महीने में 1.88 लाख रुपए का जुर्माना वसूला।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अवैध वेंडरों के खिलाफ समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है। इसी समान अवधि में अलीगढ़ जंक्शन स्टेशन पर 12, प्रयागराज स्टेशन पर 18 और कानपुर स्टेशन पर 50 अनधिकृत वेंडरों को चिन्हित किया गया। उसके बाद उनके नाम और पते सुरक्षा बल को कार्रवाई के लिए भेज दिए गए।

रेलवे के अधिकारियों ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि बिना उचित कारण के चेन पुलिंग न करें। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी रेल यात्री खान-पान का सामान अधिकृत वेंडर से ही लें। स्टेशन परिसर में कोई विक्रेता किसी भी सामान का MRP से अधिक मूल्य मांगता है तो आप रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139, रेल मदद एप व स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों से शिकायत कर सकतें हैं।

NW News