CG वेतन भुगतान- हड़ताल होते ही बैकफुट पर आया शिक्षा विभाग, तुरंत वेतन जारी करने का दिया आदेश, पढ़िये आदेश
बस्तर 28 नवंबर 2024। CAC के तीखे तेवर देखते हुए शिक्षा विभाग विभाग बैकफुट पर आ गया है। वेतन रोकने के आदेश को शिक्षा विभाग ने वापस लेते हुए तत्काल सभी बीईओ, विकासखंड स्रोत समन्वयकों और संकुल स्रोत समन्वयकों के वेतन भुगतान का तत्काल आदेश जारी किया है। दरअसल अपार आईडी की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए सभी बीईओ, बीआरसी और सीएसी के वेतन पर रोक का आदेश जारी किया गया था। इससे नाराज होकर सभी सीएसी ने आज से हड़ताल पर चले गये थे।
CAC ने हड़ताल का किया ऐलान: वेतन बंद करने के आदेश पर बौखलाये सीएसी, कहा, अफसर अपनी गलती का ठिकरा संकुल समन्वयकों पर ठोक रहे
इधर, हड़ताल को देखते हुए विभाग तुरंत बेैकफुट आया और वेतन भुगतान का आदेश जारी कर दिया। समग्र शिक्षा कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक अपार आईडी की कार्य में प्रगति नहीं होने से सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक और संकुल स्रोत समन्वयकों के माह नवंबर के वेतन पर रोक लगा दी गयी थी। उस आदेश को निरस्त करते हुए सभी के माह नवंबर के वेतन आरहण की अनुमति दी गयी है।