ATF Price Hike: LPG के साथ बढ़ गए हवाई ईंधन के दाम, अब ये लेटेस्ट प्राइस
ATF Price Hike:: आज से वर्ष 2024 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो गया है। महीने की पहली तारीख को ही कई चीजों की कीमतों में बदलाव हुआ है। जी हां, आज से एलपीजी सिलेंडर और एटीएफ की कीमतों में बदलाव हुआ है। इन बदलावों का असर आम जनता पर किसी न किसी तरह से पड़ता है।
ATF Price Hike: LPG के साथ बढ़ गए हवाई ईंधन के दाम
वित्तीय संकट से गुजर रहे लोग? गिरवी रख रहे सोना, सात महीनों में 50 फीसदी बढ़ गया गोल्ड लोन
नवंबर में भी एटीएफ की कीमतों में इजाफा हुआ था। यह दूसरा महीना है जब जेट फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। नवंबर में एटीएफ के दाम 2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़े थे। एटीएफ की कीमतों में इजाफा होने के कारण एयरलाइन्स के परिचालन का खर्च भी बढ़ सकता है।
अब सवाल आता है कि एटीएफ की कीमतों में लगातार तेजी क्यों आ रही है। इसका जवाब है क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इस वजह से रुपये-डॉलर एक्सचेंज रेट में गिरावट आई। इन दो कारणों के कारण एटीएफ की कीमतों में वृद्धि हुई है।