चैंपियंस ट्राफी में ऑस्ट्रेलिया की चमत्कारिक जीत, जोस की जोरदार बल्लेबाजी के आगे अंग्रेज हुए सरेंडर

Champions Trophy : एक बेहद ही कड़े मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीद कोई नहीं कर रहा था, लेकिन जोश ने जबरदस्त बैटिंग कर अंग्रेजों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ।

मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 351 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 165 रनों की पारी खेली। तब इंग्लैंड ने बड़ा स्कोर बनाया था। तब किसी को भी नहीं लगा था कि ऑस्ट्रेलिया इतना बड़ा स्कोर चेज कर लेगी। लेकिन जोस इंग्लिस ने असंभव से कार्य को अपनी बल्लेबाजी से संभव बना दिया। ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर चेज किया है।

इससे पहले बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया की अनुभवहीन गेंदबाजी का भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने 143 गेंद की अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के जड़े, जिसके दम पर इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले में उसने 43 रन के भीतर दो विकेट गंवा दिए थे।

डकेट ने हालांकि जो रूट (68 रन) के साथ 158 रन की साझेदारी की और बाद में कप्तान जोस बटलर (23 रन) के साथ 61 रन जोड़े। डकेट के बाद जोफ्रा आर्चर ने 10 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाकर टीम को 350 रन के पार पहुंचाया।

अपनी तेज गेंदबाजों की तिकड़ी पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के बिना आई ऑस्ट्रेलियाई टीम जूझती नजर आई। ये तीनों चोट के कारण टीम से बाहर हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस ने 66 रन देकर तीन विकेट लिए। नाथन एलिस ने दस ओवर में 51 रन दिए, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिली।

Related Articles