स्टारकास्ट में सनी देओल संग नजर आएंगे आयुष्मान खुराना ,बॉर्डर 2 की तैयारियां शुरू, देखे तस्वीरें
स्टारकास्ट में सनी देओल संग नजर आएंगे आयुष्मान खुराना ,बॉर्डर 2 की तैयारियां शुरू, देखे तस्वीरें
स्टारकास्ट में सनी देओल संग नजर आएंगे आयुष्मान खुराना ,बॉर्डर 2 की तैयारियां शुरू, देखे तस्वीरें सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। फिल्म की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन फिल्म के सीक्वल की खबरों ने काफी धमाल मचाया है। 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल में कथित तौर पर सनी देओल और आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में निभाते नजर आएंगे। अब मेकर्स जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
ये फिल्म को लेकर बॉर्डर 2’ कहा जा रहा है कि2026 में रिलीज किया जायेगा , फिल्म में सनी देओल और आयुष्मान खुराना दोनों को साथ देखने के लिए फैंस उत्साहित नजर आ रहे हैं। साथ शेयर करेंगे इस फिल्म के अपडेट के बारे में …
स्टारकास्ट में सनी देओल संग नजर आएंगे आयुष्मान खुराना ,बॉर्डर 2 की तैयारियां शुरू, देखे तस्वीरें
‘बॉर्डर 2’ शूटिंग
फिल्म डेवलपमेंट में पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार बॉर्डर 2 की शूटिंग अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी। फिल्म बॉर्डर से जुड़ी टीम पिछले लंबे समय से फिल्म से जुड़ी सभी तैयारियों में लगी हुई है , टीम पहली फिल्म बॉर्डर के मैग्नीट्यूड को मैच करने के लिए दिन-रात काफी मेहनत में लगी हुई है।
रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ को लेकर कई सारी बाते की गयी है ,जिसमे उन्होंने ने खा की इस फिल्म के बारे में 2015 में सोचा था। जब उनसे पूछा गया कि क्या सही में ‘बॉर्डर’ का सीक्वल बन रहा है, तो उन्होंने कहा था, ‘मैंने ये भी सुना है कि वे बॉर्डर 2 फिल्म बंनने वाली है। हमें इसे और भी जल्दी शुरू करने वाले थे 2015 में लेकिन मेरी लगातार फ्लॉप फिल्मों के कारन लोग इसे बनाने में काफी डर रहे थे।