बाबर आजम ने फिर रचा ऐसा इतिहास कि दूर-दूर तक टक्कर में नहीं कोई

नई दिल्लीः आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप पर सभी टीमों की नजरें है कि किसी भी तरह से खिताब मिल जाए। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला आयरलैंड से 8 विकेट से जीता, जिसे दूसरी जंग कल यानी रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलनी है। पाकिस्तान का अभी तक इस आईसीसी टी-20 में काफी खराब प्रदर्शन रहा है, जिसे अमेरिका की टीम से ही हार का सामना करना पड़ा।
बाबर आजम ने फिर रचा ऐसा इतिहास कि दूर-दूर तक टक्कर में नहीं कोई
अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तानी टीम बेशक हार गई, लेकिन कप्तान बाबर आजम ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बाबर आजम ने 44 रन की पारी खेलते ही विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते ही दुनियाभर में पहले नंबर के खिलाड़ी बन गए, जिससे फैंस के चेहरे पर काफी रौनक देखने के साथ हार का गम भी झलका रहा। टी-20 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसे जानना बहुत ही जरूरी है।
बाबर आजम ने नाम कर लिया यह अनोखा रिकॉर्ड
पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने अमेरिका के खिलाफ एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अमेरिका के खिलाफ बाबर आजम ने 44 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 में रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। बाबर के इस मैच के बाद टी20 क्रिकेट में 4067 रन बना लिए, जबकि विराट कोहली के नाम 4038 रन हैं।
Read more : स्किन रैसज से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये आसन से उपाय
हालांकि, अमेरिका के खिलाफ उनके बल्ले से काफी स्लो पारी देखने को मिली थी। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए में बाबर और कोहली के बाद रोहित शर्मा का नाम आता है। रोहित के नाम टी-20 में 4026 रन है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मैच में अपने 4000 रन पूरे किए थे। ये तीनों खिलाड़ी ही 4000 रनों के आकड़े को पार कर पाए।
बाबर आजम ने फिर रचा ऐसा इतिहास कि दूर-दूर तक टक्कर में नहीं कोई
विराट कोहली के पास भी है नंबर बन बनने का मौका
भारतीय टीम 9 जून को न्यूयॉर्क स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच खेलेगी। अगर विरोट कोहली इस बीच में 29 रन बना लेते हैं तो इस मामले में वे बाबर आजम को पछाड़कर पहले नंबर पर आ जाएंगे। इसके सात ही रोहित शर्मा भी इस रिकॉर्ड पर कब्जा कर सकते है, क्योंकि वे बाबर आजम से मात्र 41 रन ही दूर है। एक रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलकर अर्धशतक जमाया तो फिर बाबर आजम को पीछे छोड़कर पहले नंबर के खिलाड़ी बन जाएंगे।