छत्तीसगढ़ के ट्रेन यात्रियों के लिए बुरी खबर, दशहरा-दिवाली के पहले रेलवे ने रद्द कर दिये 26 यात्री ट्रेनें, लिस्ट देख लीजिये

बिलासपुर 27 सितंबर 2024। दिवाली दशहरा के पहले एक बार फिर रेलवे ने यात्रियों की टेंशन बढ़ा दी है। त्योहारों से पहले रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली वाली 26 ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं 2 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। 30 सितंबर से 12 अक्टूबर तक ट्रेनों की आवजाही प्रभावित होगी। बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन के काम की वजह से ट्रेनों को रद्द किया गया है।

Telegram Group Follow Now

जानकारी के मुताबिक ट्रेन के रद्द होने से बिलासपुर कटनी रूट की अधिकांश ट्रेनें प्रभावित होगी। यूपी, एमपी, दिल्ली जाने वाले यात्रियों  को परेशानी होगी। वहीं जबलपुर, भोपाल, रीवा, कानपुर, दिल्ली की ट्रेनें भी रद्द रहेंगी। नर्मदा, नौतनवा, गरीबरथ जैसी ट्रेनों को रदद किया गया है।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 30 सितंबर से 11 अक्टूबर’ 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
  • 01 से 12 अक्टूबर’ 2024 तक इंदौर  से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
  • 30 सितंबर से 10 अक्टूबर’ 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ीसंख्या 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
  • 02 से 12 अक्टूबर’ 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ीसंख्या 18235 भोपाल-  बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
  • 02 से 11 अक्टूबर’ 2024 तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर  एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
  • 03 से 12 अक्टूबर’ 2024 तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 01 से 09 अक्टूबर’ 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
  • 02 से 10 अक्टूबर’ 2024 तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
  • 04, 07, 09 एवं 11 अक्टूबर’ 2024 को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  • 05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर’ 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .
  • 03, 07 एवं 10 अक्टूबर’ 2024 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ  एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
  • 04, 08 एवं 11 अक्टूबर’ 2024 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ  एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
  • 04, 08 एवं 11 अक्टूबर’ 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
  • 05, 09 एवं 12 अक्टूबर’ 2024 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
  • 06 एवं 08 अक्टूबर’ 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ·  07 एवं 09 अक्टूबर’ 2024 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
  • 06 अक्टूबर’ 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
  • 07 अक्टूबर’ 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
  • 03 एवं 10 अक्टूबर’ 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
  • 05 एवं 12 अक्टूबर’ 2024 को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
  • 03 से 11 अक्टूबर’ 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .
  • 03 से 11 अक्टूबर’ 2024 तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .
  • 05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर’ 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .

Related Articles