Automobile

बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली CNG बाइक, इतनी है कीमत

बजाज ऑटो ने शुक्रवार 5 जुलाई को दुनिया की पहली सीएनजी बाइक ‘बजाज फ्रीडम 125’ लॉन्च की। बाइक को चलाने के लिए दो ईंधन विकल्प हैं, यानी 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किलो का सीएनजी टैंक। दोनों को एक बार फुल कराने पर 330 किलोमीटर का माइलेज मिलेगा

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली CNG बाइक, इतनी है कीमत

राइडर एक बटन से सीएनजी से पेट्रोल और पेट्रोल से सीएनजी में स्विच कर सकता है। इसकी कीमत 95,000 से 1.10 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है। डिलीवरी सबसे पहले महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। बाकी राज्यों में यह चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होगी।

Read more : 50MP Dual Rear Camera सेटअप के साथ Entry करेगा CMF Phone1, देखे फीचर्स

WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.32.18 PM
WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.31.26 PM
previous arrow
next arrow

बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक तीन वेरिएंट में आती है। बाइक के 11 से ज्यादा सेफ्टी टेस्ट हो चुके हैं। 10 टन लोडेड ट्रक के नीचे आने के बाद भी टैंक लीक नहीं हुआ। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया कि सीएनजी टू-व्हीलर चलाने का खर्च करीब 1 रुपये प्रति किलोमीटर आएगा।

बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी से जुड़ी अहम बातें:

फ्रीडम 125 बाइक में सेगमेंट की सबसे लंबी सीट है। सीट की ऊंचाई 785 मिमी है।

सीएनजी और पेट्रोल भरने के लिए कॉमन फ्यूल टैंक कैप कवर दिया गया है।

फ्रीडम 125 बाइक में 2 किलोग्राम का सीएनजी टैंक सीट के नीचे रखा गया है।

बाइक में मजबूत ट्रेलिस फ्रेम और सेगमेंट फर्स्ट लिंक्ड मोनोशॉक शामिल है।

सीएनजी बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ रिवर्स एलईडी कंसोल है।

बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली CNG बाइक, इतनी है कीमत

125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

अलग-अलग सेगमेंट में सीएनजी बाइक भी लाएगी

बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने कहा, ‘कंपनी सीएनजी मॉडल के साथ बढ़ती रनिंग कॉस्ट से चिंतित ग्राहकों को टारगेट करेगी। बजाज का कहना है, ‘हम सीएनजी बाइक का पोर्टफोलियो बनाएंगे, जिसमें 100CC, 125CC और 150-160CC बाइक शामिल होंगी।’

Back to top button