मार्केट में एकलौती डुअल चैनल एबीएस के साथ आ गयी है Bajaj Pulsar N160 बाइक, जाने कीमत
मार्केट में एकलौती डुअल चैनल एबीएस के साथ आ गयी है Bajaj Pulsar N160 बाइक, जाने कीमत
मार्केट में एकलौती डुअल चैनल एबीएस के साथ आ गयी है Bajaj Pulsar N160 बाइक, जाने कीमत बजाज ऑटो ने अपडेटेड पल्सर N160 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये तय की गई है. पल्सर लाइनअप में N160 लेटेस्ट एडिशन बाइक को कई एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है. नई पल्सर N160 में सबसे बड़ा अपडेट इसके फ्रंट USD फोर्क्स हैं, जिसके चलते बाइक के सस्पेंशन परफॉरमेंस में सुधार की उम्मीद है. पल्सर N160 का नया मॉडल अपने पुराने वैरिएंट से 6,000 रुपये महंगा है. बता दें कि यह मार्केट में 160cc की एकलौती बाइक है जो डुअल चैनल एबीएस के साथ आती है.
इसे भी जाने :-Samsung को दिन में तारे दिखाने लॉंच हुआ खास फीचर्स वाला Realme C55 स्मार्टफोन
Bajaj Pulsar N160 बाइक इंजन डिटेल्स
बजाज की पल्सर हाई स्पीड और डैशिंग लुक्स में आती है, अब कंपनी ने Bajaj Pulsar N160 में नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इस नई बाइक में कंपनी लंबी दूरी के सफर के लिए 164cc हाई पावर इंजन ऑफर कर रही है। बाइक में हाई पिकअप के लिए सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह हाई माइलेज बाइक लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो जल्दी से हीट नहीं होता है और 16hp की पावर पर 8,750 rpm और 14.7Nm की पावर पर 6,750rpm जनरेट करता है।
मार्केट में एकलौती डुअल चैनल एबीएस के साथ आ गयी है Bajaj Pulsar N160 बाइक, जाने कीमत
इसे भी जाने :-जबरदस्त अंदाज में लॉन्च हुआ 500MP कैमरे वाला Nokia x100 pro स्मार्टफोन
Bajaj Pulsar N160 बाइक फीचर्स डिटेल्स
Pulsar N160 डुअल चैनल एबीएस के साथ आती है. इसके अलावा इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, साइड स्टैंड कटऑफ सेंसर, एलईडी टेल लाइट, यूएसबी चार्जर और LED डेटाइम रनिंग लाइट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं कंपनी ने अपनी नई बाइक में USD fork सस्पेंशन पावर दिए हैं, ये सस्पेंशन टूटी सड़कों पर राइडर को झटकों से बचाते हैं और स्मूथ राइड देते हैं। इसके अलावा नई बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है, जिससे आप अपना मोबाइल और अन्य कोई भी गेजेट उससे कनेक्ट कर सकते हैं। नई बाइक में एलसीडी कंसोल मिलेगा, जो इसे स्मार्ट लुक देगा, इसमें नए कलर्स के अलावा तीन ड्राइविंग मोड Road, Rain और Off-Road इंट्रोड्यूस किए गए हैं। जिससे यह बारिश और कच्ची सड़कों पर भी आसानी से निकल जाएगी
Bajaj Pulsar N160 बाइक कीमत डिटेल्स
भारत में सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपये और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.27 लाख रुपये रखी गई है (सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं). इस बाइक का मुक़ाबला Suzuki Gixxer 155 VS, Hero Xtreme 160R, TVS Apache RTR 160 4V और Yamaha MT 15 V2.0 बाइक्स से देखने को मिलता है.
यह भी जाने :-मार्केट में मचायेगी भौकाल 92Km माइलेज वाली Hero Splendor Plus Xtec बाइक