स्मार्ट फीचर्स से मार्केट में उड़ायेंगी गर्दा Bajaj Pulsar NS250 की धांसू bike
स्मार्ट फीचर्स से मार्केट में उड़ायेंगी गर्दा Bajaj Pulsar NS250 की धांसू bike आये दिन मार्केट में बढ़ती हुई बाइक की मांग को देखते हुए हर कंपनी नए मॉडल लॉन्च करती जा रही। उसी घडी में बजाज कंपनी ने भी अपनी दमदार पल्सर NS250 को मार्केट में लॉन्च किया।
Bajaj Pulsar NS250 फीचर्स
बजाज पल्सर NS250 की तगड़े bike में मिलने वाले धांसू फीचर्स की अगर बात करे तो आपको ये bike में 17 इंच के Diamond Cut Alloy Wheels और दोनों चक्कों में डिस्क के साथdual channel abs मिलता है। जिसका व्हीलबेस 1351km है। वहीं ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर और सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर होगी।
स्टाइलिश लुक में लॉन्च हुई 26kmpl माइलेज वाली Tata Altroz की बेहतरीन कार
Bajaj Pulsar NS250 इंजन
बजाज पल्सर NS250 की तगड़ी बाइक में मिलने वाले engine की अगर बात करे तो आपको ये आकर में 248.7 CC’s single-cylinder DOHCFuel-injected liquid-cooled engine दिया जायेगा। ये engine 31 PS की पावर के साथ 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगी। माइलेज की बात करें आपको ये bike में 65 km प्रति लीटर का माइलेज भी दिया जायेगा।
Bajaj Pulsar NS250 कीमत
बजाज पल्सर NS250 की तगड़ी बाइक के कीमत की अगर बात करे तो आपको ये bike की कीमत बाजार में करीबन 1.60 लाख रुपये से 1.70 लाख बताई जा रही। स्मार्ट फीचर्स से मार्केट में उड़ायेंगी गर्दा Bajaj Pulsar NS250 की धांसू bike
इंडियन मार्केट में लॉन्च हुई 70kmpl माइलेज वाली Bajaj CT 110x Bike