Business

Bakari Palan Lone : अब बकरी पालन के लिए मिलेगा 25 लाख रुपये तक का लोन , ऐसे करे आवेदन

Bakari Palan Lone : अब बकरी पालन के लिए मिलेगा 25 लाख रुपये तक का लोन , ऐसे करे आवेदन

Bakari Palan Lone : अब बकरी पालन के लिए मिलेगा 25 लाख रुपये तक का लोन , ऐसे करे आवेदन बकरी पालन, जिसे बकरी पशुपालन कहते है, भारत में एक महत्वपूर्ण कृषि गतिविधि है। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

गरीब और सीमांत किसानों के लिए बकरी पालन कम लागत वाला फायदेमंद व्यवसाय है,काफी कम जगह और कम देखभाल की आवश्यकता पड़ती है। सरकार भी इस व्यवसाय को करने के लिए लोन प्रदान करती है ,जिससे इसकी मदद से बकरी पालन का वयवसाय आसानी से और सही तरिके से किया जा सके।

यह भी पढ़े : RRB ALP Vacancy : रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के लिए 827 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Bakari Palan Lone : अब बकरी पालन के लिए मिलेगा 25 लाख रुपये तक का लोन , ऐसे करे आवेदन

बकरी पालन लोन के लिए पात्रता

  • लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 से 65 साल तक होनी चाहिए।
  • आवेदककर्ता के पास लगभग  0.25 एकड़ जमीन होनी चाहिए।
  • बकरी पालन के लिए फार्म खोलने हेतु वहां का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।
  • बकरी पालन हेतु आवेदकर्ता के पास 20 बकरी और 1 बकरा के लिए समीकरण के साथ चलना होगा।

आव्शयक दस्तावेज

    • आयकर रिटर्न
    • जमींन के दस्तावेज
    • बैंक पासबूक
    • पैन कार्ड
    • आधार कार्ड
    • निवास प्रमाण पत्र
    • अनुभव प्रमाण पत्र
    • फोटो

लोन राशि

राज्य और केंद्र सरकार द्वारा किसानो के लिए अलग अलग तरह की योजनाए शुरू करते है ,जिसकी मदद से उनकी आर्थिक परेशानियों को दूर किया जा सके। केंद्र व राज्य सरकारें किसानो को कृषि कार्यों के तहत सब्सिडी व लोन की सुविधा प्रदान करती है। किसानों को बकरी पालन के लिए 1 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक के लोन उपलब्ध करती है।

यह भी पढ़े : OBC सर्टिफिकेट रद्द: हाईकोर्ट के आये फैसले पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव बोले, पिछड़े वर्ग का हक मुसलमानों को देना असंवैधानिक, जानिए क्या था कोर्ट का फैसला

Back to top button