Instagram के DM में धमाकेदार बदलाव! अब मैसेज होंगे शेड्यूल

Instagram ने अपने यूजर्स के लिए डायरेक्ट मैसेजिंग (DM) को और भी स्मार्ट और इंटरएक्टिव बनाने के लिए कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। अब आप मैसेज शेड्यूल कर सकेंगे, किसी भी भाषा में आए मैसेज का तुरंत ट्रांसलेशन कर पाएंगे और बिना चैट से बाहर निकले अपने दोस्तों के साथ म्यूजिक शेयर कर सकेंगे। ये सभी अपडेट इंस्टाग्राम को एक एडवांस्ड इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बनाने की ओर इशारा करते हैं। आइए जानते हैं इन फीचर्स की खास बातें।

Instagram के नए DM फीचर्स, जो चैटिंग का अनुभव बदल देंगे

Instagram
Instagram

1. मैसेज ट्रांसलेशन – अब भाषा कोई बाधा नहीं!

अब इंस्टाग्राम पर मैसेज को तुरंत अपनी पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकता है। यह फीचर 99 भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिससे अलग-अलग भाषाओं के यूजर्स के लिए बातचीत करना आसान हो जाएगा। जब कोई आपको अलग भाषा में मैसेज भेजेगा, तो आप सीधे DM में ही उसे ट्रांसलेट कर सकेंगे। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि ट्रांसलेशन के लिए सेलेक्ट किए गए मेसेज मेटा के साथ शेयर किए जाएंगे।

Instagram
Instagram

2. मैसेज शेड्यूलिंग – सही समय पर भेजें अपना मैसेज!

अब यूजर्स अपने इंस्टाग्राम DM में किसी भी मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं। बस सेंड बटन को होल्ड करें, डेट और टाइम सेलेक्ट करें और ऑटोमेटिक सेंड के लिए सेट कर दें। यह फीचर खासतौर पर बिजनेस अकाउंट्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।

3. चैट्स और मैसेज पिन करने का नया फीचर!

पहले इंस्टाग्राम यूजर्स को केवल तीन चैट थ्रेड्स तक पिन करने की परमिशन थी, लेकिन अब वे स्पेसिफिक मैसेजेज को भी पिन कर सकते हैं। यह फीचर महत्वपूर्ण मैसेज को बार-बार ढूंढने की झंझट से बचाएगा।

4. अब DM में म्यूजिक शेयरिंग भी होगी मजेदार!

अगर आप अपने दोस्तों के साथ लेटेस्ट म्यूजिक के बारे में चर्चा कर रहे हैं, तो अब आप चैट से बाहर निकले बिना गानों का 30-सेकंड का प्रीव्यू भेज सकते हैं। इसके लिए आपको बस स्टिकर ट्रे खोलकर ‘म्यूजिक’ ऑप्शन पर टैप करना होगा और गाना सेलेक्ट करना होगा। यह फीचर 1:1 और ग्रुप चैट्स दोनों में उपलब्ध होगा।

Related Articles