Bank News : सरकारी बैंक के ग्राहकों को लगा बड़ा झटका ,जाने अपडेट

Bank News : सरकारी बैंक के ग्राहकों को लगा बड़ा झटका ,जाने अपडेट

Bank News : सरकारी बैंक के ग्राहकों को लगा बड़ा झटका ,जाने अपडेट बैंक ने 3 जून 2024 से ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। तीन और एक साल की अवधि के लिए ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

Telegram Group Follow Now

इससे पहले मई 2024 में बैंक ने MCLR पर आधारित ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।वहीं, ट्रेजरी बिल्स लिंक्ड लेंडिंग रेट्स पर आधारित ब्याज दरों में कमी की गई थी।

यह भी पढ़े :हो जाये Alert!इन चीजों का रोजाना सेवन बढ़ा सकता है Kidney Stone का खतरा

Bank News : सरकारी बैंक के ग्राहकों को लगा बड़ा झटका ,जाने अपडेट

3 महीने की ब्याज दरें 6.90 फीसदी से घटाकर 6.85 फीसदी, 3-6 महीने की ब्याज दरें 7.10 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी, 6 महीने से एक साल की ब्याज दरें 7.10 फीसदी से घटाकर 7.05 फीसदी और एक साल से 3 साल की ब्याज दरें 7.10 फीसदी से घटाकर 7.05 फीसदी कर दी हैं।

MCLR

अगर आप लोन लेते है तो आपको MCLR के बारे में पता होना चाहिए , MCLR-MCLR को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट कहते है। इसमें बैंक अपने फंड की लागत के हिसाब से लोन की दरें तय करता है ।

यह बेंचमार्क रेट है। इसके बढ़ने से बैंक से लिए गए सभी तरह के लोन महंगे होते जाते हैं।MCLR में कटौती से आम आदमी को सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि उसका मौजूदा लोन सस्ता होता जाता है।

यह भी पढ़े :10 हजार के बजट में ये हैं धाकड़ स्मार्टफोन, खरीदने पर मिल रह 36% तक डिस्काउंट

Related Articles