KL Rahul के चयन पर BCCI का बड़ा फैसला, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में खेलते नजर आएंगे

KL Rahul के चयन पर BCCI का बड़ा फैसला: इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम अगले कुछ दिनों में भारत का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है। सीरीज से पहले ही केएल राहुल ने इस दौरे के लिए आराम मांगा था। ऐसे में तय हो गया था कि केएल राहुल इंग्‍लैंड के खिलाफ हीं खेलेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल के सिलेक्‍शन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का मन बदल गया है। राहुल ने कथित तौर पर बीसीसीआई से इंग्लैंड दौरे से छुट्टी मांगी थी, जिसे बोर्ड ने मान भी लिया था।

Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: KL राहुल का हाथ थामकर अथिया ने लिए सात फेरे, सामने आई शादी की पहली तस्वीर

KL Rahul के चयन पर BCCI का बड़ा फैसला

KL Rahul
KL Rahul

इस मामले पर ताजा घटनाक्रम से पता चलता है कि बोर्ड ने अब राहुल को इंग्लैंड वनडे के लिए उपलब्ध रहने के लिए कहा है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्‍शन कमेटी उन्हें रोस्टर में शामिल करने की इच्छुक है। सेलेक्‍टर्स ने शुरू में राहुल को आराम देने का फैसला किया था। उन्हें घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पूरी व्‍हाइट बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा। हालांकि, बीसीसीआई ने अब उन्हें वनडे सीरीज खेलने के लिए कहा है। ताकि वह फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनकी प्रैक्टिस हो जाए।

OMG : KL RAHUL,कुलदीप यादव टी20 सीरीज से किया बाहर, इन्हें मिली कप्तानी की जिम्मेदारी….

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज में केएल राहुल का प्रदर्शन औसत रहा था। उन्‍होंने 5 मैच की 10 पारियों में 30.67 की औसत और 50.09 की स्‍ट्राइक रेट से 276 रन बनाए थे। वह बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में तीसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज थे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह बनाने के लिए केएल राहुल, ऋषभ पंत और संजू सैमसन में जंग होगी। इनमें से किन्‍हीं 2 विकेटकीपर को ही भारतीय स्‍क्वॉड में जगह मिलेगी। हालांकि, काफी हद तक केएल राहुल और पंत की जगह पक्‍की मानी जा रही है।

Related Articles