टी-20 वर्ल्ड से पहले शिखर धवन ने रोहित शर्मा पर लुटाया प्यार, कही ऐसी बात

नई दिल्लीः आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने में अब बहुत ही कम समय बचा है, जिससे पहले सभी टीमें अभी से अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं। इस बार टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं, जहां के लिए भारतीय टीम भी अब जल्द ही रवाना हो जाएगी। इतना ही नहीं टीम स्क्वायड का तो ऐलान हो चुका है, लेकिन आईपीएल के फाइनल मुकाबले की वजह से अभी खिलाड़ी रवाना नहीं हुए हैं।

टी-20 वर्ल्ड से पहले शिखर धवन ने रोहित शर्मा पर लुटाया प्यार, कही ऐसी बात

अब जल्द ही रोहित एंड कंपनी टूर पर निकल जाएगी। वैसे भी इस टूर्नामेंट पर भारतीय टीम की बहुत बड़ी निगाह हैं, क्योंकि साल 2007 के बाद टी-20 वर्ल्ड कप हाथ नहीं लगा है। इसलिए टीम 17 साल के सूखे को भी खत्म करना चाहेगी। दूसरी ओर रोहित शर्मा भी अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी ट्रॉफी जीतकर एक बड़ा गिफ्ट फैंस को देना चाहते हैं, जो सपना अभी तक अधूरा है। भारतीय टीम के प्रदर्शन और रोहित शर्मा को लेकर दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन ने बड़ी बात कही है।

शिखर धवन ने रोहित शर्मा के लिए क्या कहा?

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड के आगाज से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी शिखर धवन ने रोहित शर्मा की तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा वर्ल्ड कप में खेलने का प्रेशर होता है। रोहित शर्मा बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी हैं। मुझे पूरा यकीन है कि उनका अनुभव टीम के काम आएगा। आगे कहा कि रोहित शर्मा दबाव को झेलना जानते हैं।

टी-20 वर्ल्ड से पहले शिखर धवन ने रोहित शर्मा पर लुटाया प्यार, कही ऐसी बात

निश्चित रूप से भारत शानदार प्रदर्शन करने का काम करेगा। यह देखना बहुत अच्छा है कि शिवम दुबे युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम काफी संतुलित है और हमें बहुत अच्छा क्रिकेट खेलना हैं। शुभकामनाएं टीम इंडिया हम सब आपको पूरा सपोर्ट करने का काम कर रहे हैं।

टी-20 वर्ल्ड से पहले शिखर धवन ने रोहित शर्मा पर लुटाया प्यार, कही ऐसी बात

Read more : दमदार क्वालिटी में फोटो खींचेंगे ये ब्रांडेड स्मार्टफोन्स, जाने डिटेल्स

शिखर धवन का टी-20 में कैसा रहा प्रदर्शन

भारतीय टीम में खेलकर दुनियाभर में गब्बर शेर के नाम पहचान बनाने वाले शिखर धवन ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 68 टी-20 मुकाबले खेले हैं। उनके बल्ले से 1759 रन निकले, जिसमें 92 रन उच्चतम स्कोर रहा। 11 पचासे भी उनके नाम हैं। वे काफी दिनों से टीम से बाहर हैं, जिनकी वापसी नहीं हो सकी है। आईपीएल में भी धवन को करिश्मा नहीं कर सके।

Related Articles