हेडलाइन

क्रेडा संवारेगा नक्सल प्रभावित गांवों की तस्वीर: ‘निदय नल्लानार योजना’ के तहत 118 गांवों में सोलर पम्प, हाईमास्ट लाइट,सोलर टीवी सहित अन्य संयंत्र होंगे स्थापित,सेक्रेटरी ने लिया काम का जायज़ा

छ.ग. शासन द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रारंभ किये गये नये कैम्पों के आसपास के ग्रामों तक बुनियादी सुविधायें एवं कल्याणकारी परियोजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिये “नियद नेल्लानार योजना” प्रारंभ किया गया है।

 

उक्त योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सचिव महोदय, ऊर्जा विभाग की अध्यक्षता में क्रेडा से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति की आज समीक्षा  की गई है। उक्त समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा द्वारा 22 कैम्पों के 87 ग्रामों में कुल 118 सोलर सिचाई पंप, 06 नग सोलर हाईमास्ट संयंत्र 43 सोलर पेयजल पंप, 04 नग सोलर टी.वी. एवं डी.टी.एच. तथा जिला सुकमा के ग्राम सिलगेर, टेकलागुड़ा में 32 नग सोलर होमलाईट संयंत्र स्थापित किये जाने की जानकारी दी गई।

योजनांतर्गत क्रेडा द्वारा 124 कृषकों को सोलर सिचाई पंप (सौर सुजला योजना)”, प्रदान करने तथा 86 ग्रामों के प्रमुख चौक चौराहों एवं स्थलों में पृहद प्रकाश व्यवस्था हेतु कुल 107 नग “सोलर हाईमास्ट संयंत्र” स्थापित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किये जाने से अवगत कराते हुए राशि की मांग विशेष केन्द्रीय सहायता मद अंतर्गत संबंधित जिला कलेक्टर से किये जाने की जानकारी दी गई।

 

इसके अलावा छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जिला बीजापुर के 15 ग्राम तथा जिला नारायणपुर के 03 ग्रामों का सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण हेतु चिन्हाकिंत कर क्रेडा को कार्यवाही का अनुरोध किया गया था। जिस पर सचिव महोदय द्वारा उक्त ग्रामों को ग्रिड से विद्युतीकृत करने हेतु छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कंपनी को निर्देशित किया गया।

 

सचिव, ऊर्जा विभाग द्वारा योजनांतर्गत ग्रामीणों को लाभान्वित करने हेतु विशेष केन्द्रीय सहायता मद अंतर्गत राशि प्राप्त होने की प्रत्याशा में तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा तथा क्रेडा के अधीक्षण अभियंता एवं सहायक अभियंता के साथ ऊर्जा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Back to top button