BEO की छुट्टी, बाबू सस्पेंड: दिवंगत शिक्षक की पत्नी से भुगतान के लिए 1.24 लाख की डिमांड, शिक्षिका की शिकायत पर जांच के बाद एक्शन

Bilaspur Teacher News: दिवंगत शिक्षक की देय राशि भुगतान के लिए रिश्वत की मांग करने और भुगतान लंबित रखने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जहां कोटा के बीईओ विजय टांडेय को जहां पद से हटा दिया गया है, तो वहीं बाबू एकादशी पोर्ते को निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल 10 मार्च को दिवंगत शिक्षक पुष्कर भारद्वाज की शिक्षिका पत्नी नीलम भारद्वाज ने कलेक्टर को शिकायत की थी। शासकीय प्राथमिक शाला औछिनापारा विकासखंड कोटा में पदस्थ शिक्षिका नीलम भारद्वाज ने बताया कि उनके शिभक पति पुष्कर भारद्वाज का निधन हो गया था। निधन उपरांत राज्य सरकार की तरफ से देयक का भुगतान उन्हें अब तक नहीं हुआ है।
भुगतान के संदर्भ में जब कोटा BEO कार्यालय जब वो पहुंची, तो बीईओ के बाबू एकादशी पोर्ते ने भुगतान के लिए उनसे 1.24 लाख रुपये की डिमांड कर दी। पैसे ना देने पर भुगतान लंबित कर दिया गया। जिसके बाद शिक्षिका नीलम भारद्वाज ने इसकी शिकायत कलेक्टर को की। कलेक्टर ने इस मामले में तीन सदस्यीय जांच टीम बनायी।
21 मार्च को जांच टीम ने कलेक्टर को जांच प्रतिवेदन सौंपा, जिसमें जांच टीम ने अभिमत दिया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोटा विजय टांडे और लिपिक एकादशी पोर्ते की मिलीभगत से दिवंगत परिवार को राशि का भुगतान नहीं किया गया। इसके पीछे की मंशा लेनदेन करने की बतायी गयी।
जिसके बाद कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए जहां बीईओ के बाबू एकादशी पोर्ते को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया, तो वहीं बीईओ विजय टांडे को वर्तमान पद से हटाकर प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल खुरदूर भेज दिया।