BEO सस्पेंड: रिटायर प्रधान पाठक का लाखों रुपया कर लिया गोलमाल, फर्जी अटेंडेंस पर छुट्टी पर गयी शिक्षिका का वेतन निकाला. जांच रिपोर्ट पर डीपीआई ने किया सस्पेंड

रायपुर 3 जून 2024। आरोपों में घिरे कटघोरा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी ईश्वर प्रसाद कश्यप को सस्पेंड कर दिया गया है। शिकायत के बाद बीईओ के खिलाफ जांच बैठी थी, जिसमें शिकायत सही पायी गयी, जिसके बाद बीईओ ईश्वर प्रसाद को निलंबित करने का आदेश डीपीआई ने दिया है। जांच प्रतिवेदन के मताबिक 12 फरवरी 2024 को बीईओ ने प्रधान पाठक शरद चंद्रभूषण लाल के रिटायरमेंट के उपादान का 18.63 लाख का आहरण कर भुगतान ले लिया। बाद में अप्रत्याशित उपादान के रूप में 16.76 लाख का आहरण कर प्रधान पाठक के खाते में जमा कराया।

Telegram Group Follow Now

उसी तरह से प्रधान पाठिका शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोपालपुर मेरी लाल मेडिकल लीव पर गयी थी। इस दौरान वो बिना कार्यभार ग्रहण किये ही रिटायर हो गयी। जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बीईओ कटघोरा ने प्रधान पाठक मेरी लाल के फर्जी उपस्थिति पंजी के आधार पर नियम विरुद्ध 31 माह का वेतन 24 लाख 91 हजार रुपये भुगतान किया गया।

शिकायतों के आधार पर हुई जांच में ईश्वर प्रसाद कश्यप को दोषी पाया गया है। लिहाजा उन्हें बीईओ कटघोरा के पद से निलंबित करते हुए डीईओ कार्यालय कोरबा में अटैच किया गया है।

 

BIG BOSS विनर मुनव्वर फारूकी को जान से मारने की मिली धमकी.... इससे पहले मिली थी Elvish yadav को धमकी...क्या है मामला
NW News