CG: ट्रेन से बड़ा हादसा, दो लोगों की गई जान, देर रात हुई घटना
भिलाई 31 अगस्त 2024। एक बड़ी खबर भिलाई के पद्मनाभपुर क्षेत्र से आ रही है। ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। घटना दुर्ग-दल्ली राजहरा रेलवे लाइन की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक नही हुई शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक शव की शिनाख्त में पद्मनाभपुर पुलिस जुटी हुई है।
ट्रेन से टकराने से शव क्षत विक्षत हो गया है। पुलिस ने दुर्ग मरचूरी शव को पहुंचा दिया है। अब यह घटना आत्महत्या है या फिर हादसा, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है, लेकिन शव जिस तरह से मिला है उसे साफ पता यही चल रहा है कि ये हादसा हो सकता है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्ती के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकेगी।