बड़ी कार्रवाई: राज्य सरकार ने CMO सहित दो उप अभियंता को किया निलंबित, जानिये किस वजह से गिरी गाज
रायपुर, 19 जुलाई। राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। नगरीय प्रशासन विभाग ने नगर पंचायत कोतबा को सीएमओ और दो उप अभियंताओं को निलंबित कर दिया है। इनमें सी एम ओ बसंत कुमार बुनकर लोकसभा चुनावों के दौरान 7 दिनों तक बिना सूचना के अनुपस्थित रहे थे। इसी तरह से उप अभियंता कोतबा भूमिका शास्त्री भी अनुपस्थित रही। नांदगांव निगम के उप अभियंता दीपक अग्रवाल को स्वच्छता रैंकिंग में आई गिरावट के दोषी पाते हुए निलंबित किया गया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Telegram Group Follow Now