ब्रेकिंग: NH पर बड़ा IED ब्लास्ट, नक्सलियों ने जवानों के पिकअप को बनाया निशाना, उसी रास्ते से एक दिन पहले गुजरे थे डिप्टी सीएम

Naxal Blast In Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने फिर एक बार अपनी मौजूदगी का अहसास कराते हुए बड़ा हमला किया। भोपालपट्टनम नेशनल हाईवे पर गोरला नाले के पास नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के पिकअप वाहन को निशाना बनाकर विस्फोट कर दिया। इस हमले के तुरंत बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग भी शुरू कर दी। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में कुछ जवानों के घायल होने की खबर है।
भोपालपट्टनम नेशनल हाइवे पर नक्सलियों ने जवानों के पिकअप वाहन को निशाना बनाकर विस्फोट कर दिया। इसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। नक्सलियों ने इस घटना को गोरला नाले के पास अंजाम दिया. इस घटना में कुछ जवानों के घायल होने की खबर है। फिलहाल आईडी ब्लास्ट के बाद घटनास्थल के लिए बैकअप पार्टी रवाना हो गई है।
क्या अब नेशनल हाईवे भी सुरक्षित नहीं?
जिस नेशनल हाईवे से रोजाना हजारों गाड़ियां गुजरती हैं, वहां नक्सली हमला होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। बताया जा रहा है कि सड़कों के नीचे अभी भी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स मौजूद हो सकता है, जिससे खतरा और बढ़ जाता है।
गृह मंत्री विजय शर्मा इसी हाईवे से गुजरे थे!
गौरतलब है कि ठीक एक दिन पहले ही गृह मंत्री विजय शर्मा दंतेवाड़ा से बीजापुर तक सड़क मार्ग से पहुंचे थे। उन्होंने इस सफर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था। हालांकि भोपालपट्टनम, बीजापुर से 50 किलोमीटर आगे स्थित है, लेकिन यह हमला उसी हाईवे पर हुआ, जिससे एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई है।
नक्सलियों की मंशा और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती
इस हमले के पीछे नक्सलियों की मंशा सुरक्षा बलों को डराने और सरकार को सीधा संदेश देने की लग रही है। यह घटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। सरकार और सुरक्षाबलों को इस हमले के मद्देनजर हाईवे की सुरक्षा को लेकर पुनर्विचार करना होगा।फिलहाल सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।